सहारनपुर, नवम्बर 15 -- खेत से उठाई मिट्टी की रकम नहीं मिलने पर किसानों ने जेसीबी मशीन को खेत में ही रोक दिया तथा थाने पहुंच कर हंगामा किया।पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई। किसानों के खेतों में पैमाईश का काम जारी है। अंबाला शामली नेशनल हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी भराव का काम जारी है। इसके लिए किसानों के खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है। नेशनल हाईवे के लिए गांव रादौर के किसानों के खेतों से मिट्टी उठाई गई थी। आरोप है कि कई बार कहने के बाद भी ठेकेदार ने किसानों को मिट्टी का भुगतान नहीं किया। जिसके कारण किसान परेशान थे। शनिवार की दोपहर किसान एकत्रित होकर थाने पर पहुंचे। किसानों का आरोप था कि तय मानक से अधिक खेतों से मिट्टी उठाई गई है। किसान मेंनपाल सिंह का आरोप है कि एक साल पहले उसके खेत से मिट्टी उठाई गई थी लेकिन भुगतान न...