दुमका, अगस्त 18 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव के रस्सी टोला में जर्जर मिट्टी के घर मे गृहणी शुरुबली मुर्मु भोजन पकाने के क्रम में मिट्टी का पिलर गिरने से दबाकर उनके एकलौता दो वर्षीय अभिषेक किस्कू का घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया था जिसको आपके लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान ने पीड़ित परिवार को आवास योजना लाभ नहीं मिलने आदि मूलभूत खामियों को प्रमुखता से 17 अगस्त को पेज संख्या 2 पर मिट्टी का पिलर गिरने से बच्चे की मौत शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित करने के 24 घंटा के अंदर दुमका उपयुक्त ने संज्ञान लेते हुए बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन कुमार यादव को पीड़ित परिवार के घर भेजकर वर्तमान स्थिति अवगत हुए। जांच में पहुचे बीडीओ अजफर हसनैन ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। मृतक क...