फतेहपुर, जनवरी 23 -- बिंदकी। खजुहा कस्बे में घर की पुताई करने वाली सफेद मिट्टी (पिंडोर) की खुदाई करते समय टीला भरभरा कर ढहाने से किशोरी समेत पांच लोग मलबे में दब गई। सूचना पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक किशोरी की सांसे थम गई थी। चार घायलों को सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। कोतवाली बिंदकी के खजुहा कस्बे की रहने वाले मनोज शाह की 13 वर्षीय पुत्रियां चांदनी व 16 वर्षीय मुस्कान, 35 वर्षीय गुड़िया देवी, पत्नी सुरेंद्र पाल व 15 वर्षीय शिवानी पुत्री सुरेंद्र पाल तथा 19 वर्षीय मोना पुत्री रोहन पाल अमौली तिराहे के समीप घर की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रही थी। खुदाई करते हुए महिलाएं टीले के नीचें पहुंच गई, तभी अचानक टीला भरभरा कर ढह गया। जिसमें सभी सभी लोग मलबे ...