बरेली, अप्रैल 27 -- नदी किनारे पीली मिट्टी निकाल रही महिला और किशोरी टीला गिरने से उसमें दब गईं। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी हटाकर उन्हें निकाला, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। किशोरी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है। शनिवार सुबह करीब नौ बजे सीबीगंज के गांव नदोसी में रहने वाले घनश्याम की पत्नी 55 वर्षीय पटोल मंडल गांव की ही 14 वर्षीय रजनी के साथ पचा गौटिया गांव के पास नदी किनारे पीली मिट्टी लेने गई थीं। दोनों टीला के नीचे बैठकर मिट्टी खोद रही थीं और इसी दौरान मिट्टी टीला उनके ऊपर गिर गया। इससे दोनों मिट्टी में दब गईं। आसपास खेल रहे बच्चों ने उन्हें दबते देखकर शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर की मदद मिट्टी के टीला को हटा...