औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के चौकियां गांव में मिट्टी का चूल्हा बनाने को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाथ में फ्रैक्चर और गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान चौठइया निवासी विलाश चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र लवलेश कुमार के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है, जब लवलेश की मां चूल्हा बना रही थीं, तभी धर्मेंद्र कुमार ने चूल्हा तोड़ दिया। विरोध करने पर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर अभद्र व्यवहार किया और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें लवलेश के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया...