जामताड़ा, जुलाई 10 -- नाला,प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से हो रही बरसात कास्ता पंचायत अंतर्गत कालीपाथर निवासी शिवधन हेम्ब्रम के परिवार पर कहर बनकर टूटी है। बुधवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे शिवधन का मिट्टी का घर ढह गया। जिसमें शिवधन के लगभग ढाई वर्षीय पुत्र मनीष हेम्ब्रम की दिवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। उसी जगह खाना बना रही पत्नी पीतल किस्कू (उम्र-करीब 21 वर्ष) एवं मां मुखोदी हेम्ब्रम (उम्र-करीब 70 वर्ष) भी घायल हो गई। जबकि शिवधन घर का सामान लाने दुकान गया था। इस घटना के पश्चात काफी प्रयासों के बाद दोनों को इलाज हेतु सीएचसी नाला लाया गया। जहां घायल 70 वर्षीय मुखोदी हेम्ब्रम की कमर टूट गई थी। साथ ही अंदरुनी चोटें आई थीं। वहीं शिवधन की पत्नी पीतल किस्कू का बांये पैर घुटने के नीचे टूट गया। दोनों को बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर...