चंदौली, जून 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डैना गांव में अवैध खनन की शिकायत पर गुरूवार की देर रात खनन अधिकारी ने रैपर सहित एक ट्रैक्टर को जब्त कर कोतवाली भेज दिया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से मिट्टी की खनन में लगे लोगों में खलबली मची हुई है। डैना गांव के एक सरकारी तालाब में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। खनन कर रहे लोग रात में मिट्टी की खुदाई कर ऊंचे दामों पर बिक्री कर रहे थे। जिसे गुरुवार देर रात शिकायत पर खनन अधिकारी ने छापेमारी कर एक रैपर युक्त ट्रैक्टर और एक मिट्टी लदी टैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए सकलडीहा पुलिस को सौप दिया गया है। खनन अधिकारी के इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया। खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्...