मुरादाबाद, जुलाई 9 -- थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कल्याण निवासी किशन लाल ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 6 जुलाई को गांव के ही महेश विपिन के द्वारा खेत की मिट्टी उठाई जा रही थी। जिसका किशन लाल ने विरोध किया। तब इसी के विरोध में महेश विपिन ने किशन लाल के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की। जिसमें किशन लाल की बेटी और एक अन्य घायल हो गए। पुलिस ने किशन लाल की शिकायत पर महेश, विपिन, विमला और शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...