बागपत, नवम्बर 10 -- दोघट थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर चल रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिलने पर दोघट पुलिस ने मशीन समेत दो ट्रैक्टर ट्राली एवं एक डंफर पकड़कर सीज किया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि गांगनौली के जंगल में अवैध मिट्टी खनन किए जाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने एक डंफर पकड़ा है जिसे थाने लाकर सीज कर दिया गया। जबकि चित्तमखेड़ी के जंगल में मिली शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी खनन करती जेसीबी मशीन एवं मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है जबकि पुलिस को आते हुए देख दो ट्रैक्टर ट्राली मौके से चालक लेकर फरार हो गए। वहीं मशीन एवं मिट्टी से भरे ट्रैक्टरों को छोड़ कर भी मौके से चालक फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए सभी वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...