उरई, नवम्बर 12 -- जालौन। मिझौना में बनी साधन सहकारी समिति पर किसानों को डीएपी खाद बड़ी मशक्कत के बाद मिल रही है किसानों खाद के लिए लाइन लगानी पड रही है। किसानों का कहना है कि सचिव द्वारा अपने चहेते को खाद दी जा रही है और छोटे मोटे किसानों खाद नही मिल रही है। गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है और खेतों में बुबाई करने के लिए गेहू में डीएपी खाद मिलाकर गेहू की बुवाई करनी पड़ती है। किसानों के खेत तैयार है और बुबाई करने के लिए खाद की जरूरत है। बुधवार की सुबह खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई सचिव अतुल ओमरे समिति पर देर से पहुचे। सोनू रिंकू अमित सत्यप्रकाश आदि किसानों का कहना है कि सचिव अतुल ओमरे द्वारा अपने चहेतों को खाद दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...