संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले के धनघटा क्षेत्र का गन्ना अब चीनी मिल मुंडेरवा के बजाए अकबरपुर जिले के चीनी मिल मिझौड़ा को आपूर्ति किया जाएगा। मिझौड़ा चीनी मिल ने समिति से जिले के धनघटा क्षेत्र के दोनों क्रय केंद्रों से गन्ना आपूर्ति करने के लिए मांग की थी और धनघटा के किसान भी मुंडेरवा चीनी मिल से नाराज थे। अंतत: समिति के चेयरमैन ने मुंडेरवा चीनी मिल के बजाए मिझौड़ा चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति किए जाने का निर्णय लिया और बोर्ड की बैठक में इसे पास कर दिया गया। गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास समिति खलीलाबाद में साधारण सभा की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष हरिकेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्रय केंद्र निर्धारण के बाद समिति परिसर में दो भवन पर हुए अवैध कब्जे का भी मुद्दा छाया रहा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भ...