जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर एफसी रिजर्व 15 फरवरी को वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड में मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन के खिलाफ मुकाबले को तैयार है। टीम के लिए ग्रुप स्टेज में अभी पांच मैच और बचे हैं। जमशेदपुर एफसी जीत हासिल करने और चैंपियनशिप में आगे बढ़ने की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए उत्सुक होगा।टीम को पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इससे जमशेदपुर एफसी स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया, जिससे मिजोरम के खिलाफ यह मैच जीतना जरूरी हो गया। दूसरी ओर, मिजोरम यूथ फुटबॉल फाउंडेशन टूर्नामेंट में पहले जमशेदपुर एफसी से मिली 3-1 की हार का बदला लेना चाहेगा। दोनों टीमें जोनल राउंड में मजबूत फिनिश का लक्ष्य बना रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...