चंदौली, सितम्बर 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिए गुवाहाटी-मालदा टाउन-भागलपुर-किउल-पटना-पीडीडीयू-कानपुर सेंट्रल के रास्ते सायरंग और आनंद विहार के मध्य एक नये राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। इस अद्येन का उदघाटन13 सितंबर को किया जाएगा और 19 सितंबर से नियमित हो जाएगा। सायरंग-आनदं विहार उद्घाटन स्पेशल राजधानी सायरंग से 10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए भागलपुर, जमालपुर, पटना जं. एवं पीडीडीयू रूकते हुए 15 सितंबर की शाम आनंद विहार पहुंचेगी। इसका नियमित परिचालन सायरंग से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...