पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। मिजोरम में बनी बइरबी से सायरंग रेल लाइन को पाकुड़ के काले पत्थर मजबूती प्रदान कर रहे हैं। लाइन के निर्माण में पाकुड़ से निकले काले पत्थरों का उपयोग किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां की खदानों से निकला पत्थर देश की बड़ी परियोजना में अहम भूमिका निभा रहा है। इस भूमिका से झारखंड के पाकुड़ जिले ने एक बार फिर से अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस रेलवे लाइन का निर्माण कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और पहाड़ी इलाकों के बीच हुआ, जिसके लिए मजबूत और टिकाऊ पत्थर की जरूरत थी। ऐसे में पाकुड़ का काला ग्रेनाइट और चिप्स सबसे उपयुक्त साबित हुआ। जानकारी के अनुसार पाकुड़ से मिजोरम के लिए बड़ी मात्रा में पत्थर की आपूर्ति की गई। इस उपलब्धि से न सिर्फ पाकुड़ की खदानों की गुणवत्ता पर...