पटना, दिसम्बर 5 -- बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल के निधन पर राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तारीफ की है। मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल ने गुरुवार को आखिरी सांस ली। 71 साल की उम्र में उन्होने दुनिया छोड़ दी। दिल्ली बीजेपी ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्वराज कौशल के निधन की जानकारी दी है। राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने एक्स पर लिखा कि स्वराज कौशल जी के निधन को हम बिलकुल स्तब्ध करने वाली खबर ही मानेंगे लेकिन ये हमें उनकी पूर्व की भूमिकाओं के अवलोकन का अवसर भी देता है। उन्होंने मिज़ोरम को शांति की राह पर लाने में जो भूमिका निभाई, वह सिर्फ प्रशासनिक या कानूनी प्रयास नहीं था। वह विश्वास, संवेदना और मानवीय स्पर्श से भरा एक ऐतिहासिक योगदान था। उत्तर पूर्व क...