साहिबगंज, जुलाई 13 -- मंडरो। मिर्जाचौकी पश्चिमी रेलवे फाटक पर रविवार की सुबह करीब 8 बजे स्टोन डस्ट लोड ट्रेक्टर पलट जाने से घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में स्थानीय लोगों एवं रेल कर्मीयों की मदद से मलवा एवं ट्रेक्टर को हटाया गया तब जाकर रेल यातायात बहाल हो पाया। स्टेशन प्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि रेलवे फाटक के पटरी के बीचों-बीच ट्रेक्टर पलटने के कारण अप मालदह क्यिूल इन्टरसिटी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इधर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर को मिर्जाचौकी आरपीएफ पोस्ट पर तैनात जवानों ने अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...