नई दिल्ली, जून 13 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि ये टारगेट और कम हो सकता था लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने अंतिम विकेट के लिए 135 गेंद में 59 रन जोड़े, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 200 के पार पहुंचने में कामयाब हुई। इन दोनों ने 10वें विकेट के लिए इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े, जोकि आईसीसी फाइनल में अंतिम विकेट द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब 10वें विकेट के लिए किसी जोड़ी ने 50 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही डेनिस लिली और जैफ थामसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 ...