नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। स्टार्क वनडे में 250 विकेट हासिल करने के काफी करीब हैं। तेज गेंदबाज स्टार्क सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अगर तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में 250 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे सीरीज के शुरुआत दो मुकाबले जीते हैं और सीरीज भी अपने नाम कर चुकी हैं, ऐसे में आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पूरा दम लगाना चाहेगी और 3-0 से सीरीज जीतना चाहेगी। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जारी सीरीज में दो मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। स...