नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। तेज गेंदबाज स्टार्क जारी एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 10 विकेट हासिल करने वाले स्टार्क ने दूसरे मैच में भी धमाकेदार शुरुआत की है। मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन डिनर ब्रेक तक तीन विकेट झटक लिए हैं और इसी के साथ मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा। स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। स्टार्क ने हैरी ब्रूक को आउट...