नई दिल्ली, जुलाई 15 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तबाही मचाई। अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे स्टार्क ने इस मैच में धाकड़ परफॉर्मेंस देकर यादगार बनाया। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महज 15 गेंदों पर पंजा खोला। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इसी के साथ अब सबसे कम गेंदों में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एर्नी तोशैक का 78 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। एर्नी तोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में पंजा खाला था। उनके अलावा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के ही स्कॉट बोलैंड 19-19 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। यह भी पढ़ें- WI को 27 रनों पर ढेर कर AUS ने काटा गदर, टूटते-टूटते बच...