नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी ने एशेज 2025 का शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है, हालांकि उनका यह फैसला टीम के हित में नहीं रहा। मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी ने इस फैसले को पहले 10 ओवरों में तो गलत साबित किया है। स्टार्क ने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली का विकेट चटकाया, इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट के रूप में दो और बड़े झटके दिए। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड 43 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुके हैं। AUS vs ENG LIVE SCORE यहां क्लिक करके देखें पारी का पहला ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क पर हर किसी की नजरें थी। स्टार्क ने किसी को निराश नहीं किया। ...