नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 60 सालों से अधिक की शानदार सर्विस के बाद भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान अब अपनी अंतिम उड़ान की ओर है। 23 स्क्वाड्रन को पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है, जिसके अंतिम मिग-21 विमानों को 19 सितंबर को चंडीगढ़ वायुसेना अड्डे पर एक समारोह में विदाई दी जाएगी। यह 'जंगी घोड़ा' भारत के सभी प्रमुख युद्धों का हिस्सा रहा है, जिसमें 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध शामिल हैं। हालांकि, इसके बाद के वर्षों में दुर्घटनाओं के कारण इसे 'उड़ता ताबूत' भी कहा जाने लगा था। यह भी पढ़ें- धनखड़ का अचानक इस्तीफा, अब कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? एक नाम सबसे आगे यह भी पढ़ें- यहां दिग्गजों का टिकट काटने की तैयारी में BJP, चुनाव से पहले CM ने दिए संकेत मिग-21 को भारतीय वायुसेना के बेड़े से हटाने का मुख्य कारण इसकी पुरानी तकनीक है। साथ ही, बढ...