नोएडा, अप्रैल 8 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के अंतर्गत आने वाली सेक्टर सूरजपुर साइट-सी की मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के 541 फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्राधिकरण ने बिल्डर प्रबंधन के बकाया भुगतान करने पर कंप्लीशन सर्टिफकेट (पूर्णता प्रमाण पत्र) जारी कर दिया। अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के फ्लैट खरीदार वर्ष 2016 से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पूर्णता प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहा था। बिल्डर ने स्वीकृत नक्शे से अधिक फ्लैटों का निर्माण कर दिया था। इस सोसाइटी का निर्माण वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। तीन साल में परियोजना पूरी होनी थी, लेकिन डीएफसीसी वेस्टर्न कॉरिडोर के निर्माण कार्य से कई साल निर्माण ...