हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत हल्द्वानी में सोमवार को हुए ट्राइथलॉन के मिक्स रिले टीम इवेंट में भी महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक कब्जाया। मध्य प्रदेश की टीम दूसरे और तमिलनाडु की टीम तीसरे स्थान पर रही। टीम इवेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। टीम मुकाबले में कुल एक किमी स्वीमिंग, 40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी रनिंग कराई गई। विजेता रही महाराष्ट्र की टीम में शामिल पार्थ सचिन मिरागे, डॉली देवीदास पाटिल, कौशिक विनय मलंदकर और मानसी विनोद मोहिते ने कुल 2 घंटा 12 मिनट और 6 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं मध्य प्रदेश के अंकुर चाहर, ध्रुविशा पवार, रोशन गोंड, आदया सिंह की टीम ने 2 घंटे 12 मिनट, 41 सेकंड का समय लिया। तमिलनाडु के आकाश पी, कीर्थी एस, साई लोहीताक्ष केडी और आरथी एस ...