रिषिकेष, नवम्बर 23 -- लच्छीवाला क्षेत्र स्थित मिक्सिंग प्लांट से रॉ मैटेरियल लेकर निकलने वाले ट्रकों की लापरवाही से मार्ग पर लगातार खतरा बना हुआ है। ट्रकों से रेडीमेड मिक्सिंग कंक्रीट और गिट्टी सड़क पर गिरने से लच्छीवाला पुल पर फिसलन पैदा हो गई है, जिसके कारण बीते दिनों कई दोपहिया चालक फिसलकर घायल हो चुके हैं। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कोठारी ने बताया कि ट्रकों में रॉ मैटेरियल ओवरलोड होने के साथ ही उन्हें ठीक से कवर नहीं किया जाता। इससे पुल और आसपास के मार्ग पर कंक्रीट व गिट्टी गिरकर फैल जाती है। सुबह और शाम के समय पुल से गुजरने वाले वाहनों की संख्या अधिक होती है, जिससे फिसलन के कारण दुर्घटनाओं का जोखिम और बढ़ जाता है। स्थानीय नागरिक गोपाल गुप्ता और रीता छेत्री ने कहा कि कई बार हादसे होने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन...