गोरखपुर, जून 18 -- घघसरा। गीडा थाना क्षेत्र के एकला बांध के पास बुधवार शाम को मिक्सर वाहन की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। क्षेत्र के एकला बांध के किनारे रहने वाले पप्पू बांसफोर का छह वर्षीय बेटा अनिल आसपास के बच्चों के साथ खेल रहा था। देर शाम तेज रफ्तार मिक्सर वाहन ने मासूम अनिल को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार विजय सिंह बताया ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है,तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...