लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र में निर्माण के दौरान मिक्सर मशीन से करंट की चपेट में आकर झुलसे तीन मजदूरों में एक मजदूर की मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी मालिक व ठेकेदार के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पीजीआई क्षेत्र में वृंदावन योजना सेक्टर-11 स्थित अंतरिक्ष इंडिया अपार्टमेंट में 28 जून को निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें सीतापुर के हरगांव इलाके के कौरैया सरावां गांव निवासी नीरज कुमार (18), अजय और दीपू काम कर रहे थे। इस बीच अचानक मिक्सर मशीन में करंट उतर आया। जिससे यह तीनों लोग झुलस गए। इनको डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को नीरज कुमार की मौत हो गई। नीरज के पिता गंगासागर ने आरोप लगाया है कि कंपनी के मालिक और ठेकेदार मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवा रहे थे। इस बा...