दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में गुदरी मोड़ के पास शनिवार की दोपहर बाइक के मिक्सर मशीन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। बाइक चला रहा युवक हादसे में बाल-बाल बच गया। मृतका की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघरा गांव निवासी मो. अब्बास की पत्नी मुन्नी खातून (55) के रूप में की गई है। जख्मी महिला उनकी बहू नाजो खातून बताई जाती हैं। पुलिस ने मुन्नी खातून के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में परिजन पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। उनके चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। बि...