बदायूं, जुलाई 6 -- बदायूं, संवाददाता। उसहैत से लिंटर डालकर लौट रही मिक्सर मशीन का अचानक पहिया पक्चर हो गया। जिससे मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलापुर थानाक्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी 38 वर्षीय गंगा सिंह पुत्र प्रेमपाल अपने अन्य साथियों के साथ उसहैत में लिंटर डालने गए थे। लिंटर डालकर सभी लोग ट्रैक्टर से जुड़े मिक्सर मशीन पर बैठकर घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर का पहिया पंक्चर हो गया। इससे मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंगा सिंह की मिक्सर मशीन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयेंद्र पुत्र रामदीन...