शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर, संवाददाता। लिंटर डालने वाली मिक्सर मशीन हाई टेंशन लाइन में छू जाने से एक मजदूर की मौके परी झुलसकर मौत हो गई जबकि पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। रतूली गांव निवासी सुरजीत कुमार अपनी लिंटर डालने वाली मिक्सर मशीन से लिंटर डालने का काम करते हैं। सुरजीत ट्रैक्टर से मशीन लेकर गुलचंपा गांव में लिंटर डालने सोमवार की दोपहर जा रहा था। मशीन और ट्रैक्टर पर लगभग 11 मजदूर सवार थे। डभौरा गांव के पास कच्चे रास्ते पर झूलती हुई हाईटेंशन बिजली लाइन से मशीन छू गई। मशीन और ट्रैक्टर में करंट आ गया और ट्रैक्टर के पहिए तेज धमाके के साथ फट गए। करंट लगने से मशीन पर बैठे रतूली गांव के 20 वर्षीय विमलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जगदीश कुमार, सोनू मौर्...