पीलीभीत, अगस्त 5 -- बरखेड़ा। थाना बीसलपुर क्षेत्र के मोहल्ला गयासपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र बाबू बक्श ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह इलैक्ट्रोनिक समान की फेरी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। 4 अगस्त को सुबह 11 बजे वह बरखेड़ा थाना क्षेत्र में अस्पताल रोड पर फेरी लगा रहा था। तभी थाना बरखेड़ा क्षेत्र के कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी इन्द्रपाल पुत्र रामभरोसे ने उससे मिक्सर छीन लिया। जिस पर उसने शोर मचा दिया तो राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसकी सूचना बरखेड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...