दिल्ली, मई 25 -- दिल्ली में आधी रात से तड़के 4 बजे तक हुई बारिश ने पूरी दिल्ली को जलमग्न कर दिया। बाढ़ से हर बार परेशान होने वाला मिंटो ब्रिज का एरिया इस बार भी नहीं बच पाया। ब्रिज के नीचे इतना पानी था कि वहां से गुजरने वाली एक कार उसमें डूब गई। इसके बाद रेखा सरकार अधिकारियों पर कड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी कर रही है। सरकारी सूत्रों की मानें तो मिंटो ब्रिज अंडरपास पर हुए जलभराव के लिए जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अंडरपास के लिए जिम्मेदार एक जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया जाएगा और सहायक इंजीनियर को पर्यवेक्षी चूक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने अंडरपास पर जलभराव के लिए जिम्मेदार इन अधिकारियों के खिलाफ क...