मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाना के मोथहामाल गांव के राजद नेता मिंटू कुमार उर्फ मधेसिया की हत्या के मुख्य आरोपित रमेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सोमवार की देर रात पुलिस ने मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह के बयान पर हत्या की एफआईआर दर्ज की। मोथहां फकीराना गांव के रमेश राय सहित एक अन्य नामजद और दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पैसे के लेन-देन में मिंटू की हत्या की गई है। पूछताछ में रमेश राय ने जो राज उगला है, उससे पुलिस 24 घंटे में ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है। लेकिन उसने क्या राज उगला है, पुलिस अभी बता नहीं रही है। दूसरी ओर, पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम को मोहतांमाल गांव में मिंटू...