सहारनपुर, नवम्बर 22 -- जेवी जैन कॉलेज के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वुशु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ पश्चिम उप्र क्षेत्र प्रचारक जगदीश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में उत्साह, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। आयोजन सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौधरी ने सभी विशिष्ट अतिथियों व उपस्थित लोगों का सम्मान पुष्प भेंट कर किया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय टीम में स्थान सुनिश्चित किया। निर्णायक मंडल में मुख्य रेफरी की भूमिका में सोमवीर सिंह, जज की भूमिका में अमर सिंह, अविनाश चोपड...