मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- भोपा थाना कस्बा निवासी दिलशाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी सानिया ने अपने जेठ नजर मोहम्मद व सावेज कस्बा भोकरहेडी के विरुद्ध महिला थाना में व जनसुनवाई प्रकोष्ठ में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि जिससे सुसराल पक्ष के लोग हमलावर हो गए तथा शुक्रवार शाम को नजर मोहम्मद, सावेज व जावेद व पडोसी फुरकान जबरदस्ती घर के अन्दर घुस आए तथा मेरी बेटी को गाली गलौज करते हुए उसकी छह दिन की नवजात पुत्री को संपत्ति की हकदार बताते हुए हत्या करने के इरादे से छीना झपटी करने लगे। उसकी पत्नी इसराना व साली शहराना ग्राम गोपाली, थाना देवबन्द, सहारनपुर ने बच्ची को बचाने के लिए इनका विरोध किया तो आरोपियों जान से मारने की नीयत से दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गये और इनकी जान बचाई। घा...