लखीसराय, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार को माड़वाड़ी समाज के धर्मशाला संचालन को लेकर आयोजित बैठक विवाद में बदल गई। बैठक के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इस झड़प में दोनों पक्षों के दो लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कबैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे गुट ने मारपीट किया है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जबरन चुनाव कराकर अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष चुना गया है। जबकि इससे पहले ही चुनाव की घोषणा नया बाजार धर्मशाला में चुनाव प्रभारी के द्वारा कर दी गई थी। विवाद के बीच माड़वाड़ी पंचायत चुनाव की तिथि भी जारी कर दी गई है। 21 जून को घोषणा किया था कि नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई तय की गई है, जबकि मतदान 20 जुलाई को होगा। फिलहाल ...