सिमडेगा, अगस्त 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में रविवार की सुबह नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने कंधों पर कांवर उठा कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शहर के गुलजार गली से रामजानकी मंदिर तक रविवार को नन्हे बच्चों के द्वारा कांवर यात्रा निकाली गई। बच्चों में भक्ति की भावना उत्पन्न हो इसको लेकर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बाल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी बच्चे अपने अपने अभिभावक की निगरानी में बाल कांवर यात्रा में चल रहे थे। सभी बच्चे गुलजार गली दुर्गा मंदिर स्थान से जल भरकर नन्हे कदमों से चलते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचे और यहां बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। बाल कांवड़ यात्रा की उत्साह शहर देखते बन रही थी। शहरवासी भी नन्हे बच्चों के इस शिव भक्ति का नजारा देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकल गए। वहीं क...