मोतिहारी, अगस्त 6 -- पताही। पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही के सभागार में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन लाल प्रसाद की अध्यक्षता में सभी एएनएम व जीएनएम के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौसम जनित बीमारियों संबंधी विषयों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने मौसम जनित बीमारी व उपचार संबंधी विषयों को लेकर एएनएम व जीएनएम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी किए। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा हेल्थ मैनेजर राजकुमार, मुकेश सिंह, मदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...