चक्रधरपुर, मई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के करीब 45 हजार अंत्योदय कार्डधारियों के बीच चीनी का वितरण नहीं किया गया है। इस कारण गरीब अंत्योदय कार्डधारियों को खुले बाजार में 45 रुपये किलो चीनी की खरीदारी करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा प्रति अंत्योदय कार्डधारियों को करीब 27 रुपये किलो चीनी जन वितरण प्रणाली की दुकान के माध्यम से मुहैया कराया जाता है। लेकिन पिछले छह माह से जिले के करीब 45 हजार अंत्योदय कार्डधारियों के बीच चीनी का वितरण नहीं किया गया है। जिले के एफसीआई गोदाम में अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 का चीनी पहुंच गया है। लेकिन एफसीआई गोदाम से चीनी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को वितरण करने के लिए नहीं आवंटन किया गया है। जिस कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एफसीआई गोदाम से चीनी उठा कर अंत्योदय कार...