किशनगंज, मार्च 4 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाहा पंचायत अंतर्गत अंधासुर शिव मंदिर परिसर में 03 मार्च से 09 मार्च तक होने वाले श्री श्री 1008 विराट महाविष्णु यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश सह यात्रा निकाली गई। अन्धासुर शिव मंदिर यज्ञ स्थल से गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश सह शोभा यात्रा में 5100 महिलाओं व कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर अंधासुर यज्ञ स्थल से कॉलोनी, शीतलनगर,चारघरिया होते हुए चारघरिया घाट पर कनकई नदी पवित्र जल कलश में भर चारघरिया दुर्गा मंदिर,सुरंग होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं कलश में महिलाओं के साथ पैदल चल रहे थे। श्रद्धालुओं व महिलाओं ने इस दौरान लगभग 08 किलोमीटर की पैदल यात्रा की । कलश यात्रा के समापन के साथ सोमवार की संध्या में मानस का आयोजन किया गया...