रुडकी, सितम्बर 21 -- थानाध्यक्ष ने रविवार को क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि सभी प्रहरियों को माह में दो बार थाने आकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। थानाध्यक्ष अजय शाह द्वारा थाना परिसर में ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित करते हुए निर्देशित किया कि अब सभी ग्राम प्रहरी थाने में एक महीने में दो बार आकर उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। गांव में घटित सभी छोटी बड़ी घटनाओं की जानकारी भी थाने में देनी होगी। ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि आगे सर्दी का मौसम आने वाला है तथा थाना झबरेड़ा की सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है। ऐसे में सभी प्रहरियों का सतर्क रहना आवश्यक है ताकि क्षेत्र में अमन चैन बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...