बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान आयोजित होने वाली जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित को निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि माह में 03 बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, एएनएम तथा आशाएं आपस में बैठक का आयोजन कर ई-कवच, पोषण ट्रैकर सहित अन्य पोर्टलों पर उपलब्ध डाटा का अपने रजिस्टर से शत प्रतिशत रूप से मिलान करें ताकि ऑनलाइन और ऑफलाइन डाटा में किसी प्रकार का मतभेद न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एब्डोमिनल स्कैन निश्चित रूप से उपलब्ध रहे ताकि पर्दे में महिलाओं की जांच की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सैम बच्चों को स्वास्थ वृद्धि के लिए रखे जाने वाले केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करें ताकि उनके स्वा...