जहानाबाद, मई 15 -- वार्ता के बाद आठ सूत्री मांगों पर बनी सहमति जहानाबाद, नगर संवाददाता। शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोदनगंज के बुलाने पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल प्रखंड इकाई मोदनगंज के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ अकाउंटेंट भी वार्ता में मौजूद रहे। वार्ता में 08 सूत्री मांगों पर सहमति बनी। माह के 25 तारीख तक शिक्षकों का वेतन विपत्र तैयार कर जिला स्थापना कार्यालय में भेजने पर सहमति जताई गई। कहा गया कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण हेतु सेवा पुस्त कार्यालय में व्यक्तिगत जमा नहीं लिया जाएगा। शिक्षकों का सेवा पुस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पत्र के आधार पर कार्यालय में जमा लिया जाएगा। इसे संधारित कर सामूहिक रूप से जिला कार्यालय स्थापना को हस्तगत कराया जा...