मिर्जापुर, अगस्त 1 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। पंचायत सहायकों ने गुरुवार को अपनी तीन सूत्री मांगों से संबंधित पत्रक प्रभारी एडीओ पंचायत को सौंपकर त्वरित कार्यवाई की मांग की। साथ ही आगाह किया कि उनकी मांगों की अनदेखी करने पर पंचायत सहायक संगठन के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा। जिलाधिकारी एंव अन्य संबंधित अधिकारियों को संबोधित पत्रक में उन्होंने मांग किया है कि पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को माह के प्रथम सप्ताह और त्यौहारों के पहले मानदेय दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्मार्टफोन रिचार्ज, पंचायत भवन पर स्टेशनरी, इंटरनेट व इन्वर्टर बैट्री की व्यवस्था दुरुस्त कराने की भी मांग की। प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से संबंधित पत्रक संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान सू...