भदोही, फरवरी 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माह फरवरी के अंत तक कुल 282 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो जाएंगी। विभागीय सक्रियता से टीबी रोगियों में कमी आ रहा है। जिले में कुल 546 ग्राम पंचायते हैं। इनमें 51 ग्राम पंचायतें सितंबर माह वर्ष 2024 में ही टीबी मुक्त हो चुके हैं। फरवरी माह तक टीबी से 232 गांव मुक्त हो जाएंगे। स्वास्थ विभाग की माने तो फरवरी माह तक 282 गांव टीबी मुक्त होने की उम्मीद है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरबी पाठक ने बताया कि गत वर्ष सितंबर माह में 51 गांव टीबी मुक्त हो गए हैं। फरवरी माह तक 282 गांव टीबी मुक्त हो जाएंगे। दोनों चक्र को मिला दी जाए तो फरवरी माह तक कुल 333 गांव टीबी मुक्त होंगे। जिले में टीबी रोगियों को एक हजार रूपया प्रति माह पोषाहार के रूप में दिया जा रहा है। बीमारी का लक्षण दिखते ही मरीज तत्काल जांच कराकर उचित इल...