कटिहार, मई 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल में विद्युत आपूर्ति हेतु नव चयनित एजेन्सी को इस माह के अन्त तक सेवा बहाल करने, आधुनिक फिजियोथेरेपी नव निर्मित भवन में संचालन करने का डीएम ने निर्देश दिया। सोमवर को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सात दिन में 24 घंटे के तर्ज पर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान ओपीडी, डायलिसिस, नवजात शिशु देखभाल, परिवार नियोजन और पोषण पुनर्वास केंद्र समेत कई मुद्दों पर समीक्षा की गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं मरीजों का मुक्त गुणवत्ता पूर्ण भोजन ससमय उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में सदर अस्पताल...