धनबाद, मार्च 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। एक तरफ होली दूसरी तरफ माह - एक रमजान का दूसरा जुमा। होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ने के कारण किसी अप्रिय घटना की अशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर थी। लेकिन धनबाद के लोगों ने हर बार कि तरह इस बार भी भाईचारगी की मिशाल पेश की। एक तरफ हर्षोल्लास के साथ होली मनी तो दूसरी तरफ माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे पर मुस्लिम अकीदतमंदो ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से बरकत की दुआ मांगते हुए उनकी रहमत के लिए उनका खैर खिदमत किया। साथ ही रोजेदारों ने नमाज अदाकर एक -दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। शहर के जामा मस्जिद पुराना बाजार, सबिली मस्जिद स्टेशन रोड, वासेपुर जब्बार मस्जिद, नया बाजार ईदगाह मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलं...