सहारनपुर, मार्च 3 -- देवबंद माह-ए-रमजान में पहले रोजे में जब रोजेदार घरों से मस्जिदों के लिए निकले तो गलियों और चौक-चौराहों पर अंधेरा पसरा मिला। विभिन्न संगठनों ने पॉवर कॉरपोरेशन से बिजली शेड्यूल बदलने की मांग की है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव राहत खलील ने पॉवर कॉरपोरेशन अधिकारियों से माह-ए-रमजान में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल बदलने की मांग की है। उन्होंने माह-ए-रमजान में अल-सुबह पांच बजे के समय की जा रही बिजली कटौती का समय बदलने की मांग की। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दिलशाद चार्ली ने विद्युत निगम अधिकारियों से रमज़ान माह में सवेरे होने वाली विद्युत कटौती को समाप्त किए जाने की मांग की है। दिलशाद चार्ली ने कहा कि निगम ने सवेरे पांच बजे से सात बजे तक की बिज...