बिहारशरीफ, मार्च 21 -- माह-ए-रमज़ान: तीसरे जुम्मे पर मस्जिदों में अदा की गयी विशेष नमाज रमज़ान मुसलमानों के लिए पाक और मुकद्दस का हैमहीना फोटो : नमाज : बिहारशरीफ की मस्जिद में माह-ए-रमज़ान के तीसरे जुम्मे पर नमाज अदा करते अकीदतमंद। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। माह-ए-रमज़ान के तीसरे जुम्मे पर शहर के बड़ी दरगाह, खानकाह, कोहना सराय और काशी तकिया, जामा मस्जिद पुलपर, शाही मस्जिद मुरारपुर व अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज अदा कर खुदा की इबादत की गयी। हाफिज मो. अतहर इनाम ने बताया कि रमज़ान मुसलमानों के लिए पाक और मुकद्दस का महीना है। इस दौरान रोज़ा रखना और कुरआन शरीफ की तिलावत करना जरूरी है। इसी महीने में कुरआन शरीफ नाजिल हुआ था। इसलिए इसे इबादत और नेकियों में बिताना चाहिए। रोज़ा आत्मसंयम और अल्लाह की इबादत का सबसे बड़ा जरिया है। रमज़ान का जुम्मा विशेष...