मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर, निप्र। अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी पारसनाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में निरीक्षण कर वहा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। पुलिस लाइन में जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उन्होंने डीआइीज व एसपी के साथ जहां हथियारों के रखरखाव वाले स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिसकर्मियों के आवास, शौचालय, कैंटिन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। पुलिस लाइन में भवनों के रखरखाव का भी उन्होंने मूल्यांकन किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को डिजिटिलाइजेशन किया जा रहा है। अभी तक हाथ से कांड दैनिकी लिखने की प्रथा चली आ रही थी जिसमें हैंडराइटिंग की समस्या उत्पन्न होती है। हमारा लक्ष्य है कि दो माह अंदर कांड दैनिकी को हाथ से लिखने की प्रथा पर विराम लगाते हुए लैपटॉप पर उसे लिख कर...